
NCERT
आत्मकथ्य MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 3
आत्मकथ्य MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 3 will be useful in improving your weak areas and never lose your marks. It will be useful in the development of mindeset and enhancing your skills to a great extent.

सवैया और कवित्त MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij with answers
1. ‘मुसक्या कर’ का प्रयोग किस प्रकार का है?
(a) छायावादी प्रयोग
(b) ठेठ बनारसी प्रयोग
(c) खड़ी बोली का प्रयोग
(d) अवधी का प्रयोग
Solution
(b) ठेठ बनारसी प्रयोग
2. कवि कैसा स्वप्न देखकर जाग गया?
(a) डरावना
(b) सुखद स्वप्न
(c) दुःखद स्वप्न
(d) ऐसा स्वप्न जिसकी उन्हें प्राप्ति ही नहीं हुई
Solution
(d) ऐसा स्वप्न जिसकी उन्हें प्राप्ति ही नहीं हुई
3. कवि अपने जीवन की सुखद स्मृति को किस रूप में देखता है?
(a) पाथेय अर्थात् जीवन का एक सहारा
(b) दुःखी कर देने वाले पल के रूप में
(c) अपनी पत्नी के रूप में
(d) अपनी प्रेयसी के रूप में
Solution
(a) पाथेय अर्थात् जीवन का एक सहारा
4. कवि ने भोर को कैसा माना है?
(a) सुखद
(b) सुहावना
(c) प्रेम और लाली से मुक्त
(d) उपर्युक्त सभी
Solution
(d) उपर्युक्त सभी
5. ‘छोटे से जीवन की कैसे बड़ी कथाएँ आज कहूँ’ इस पंक्ति से जयशंकर प्रसाद के स्वभाव के बारे में क्या पता चलता है?
(a) वे बड़े कवि नहीं थे
(b) वे बहुत विनम्र थे उनको अहंकार छू तक न गया था
(c) उन्होंने अभी-अभी साहित्य जगत् में कदम रखा था
(d) वे अपने आपको बड़ा साहित्यकार समझते थे
Solution
(b) वे बहुत विनम्र थे उनको अहंकार छू तक न गया था
6. ‘कथा’ का प्रयोग कवि ने किसके लिए किया है?
(a) अपने मित्रों के लिए
(b) अपने जीवन इतिहास के लिए
(c) अपने अंतर्मन के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(c) अपने अंतर्मन के लिए
7. कवि ने अपनी कथा को कैसा माना है?
(a) टेढ़ी
(b) भोली और सीधी-साधी
(c) रहस्यमय
(d) प्रेरणाप्रद
Solution
(b) भोली और सीधी-साधी
8. ‘सीवन’ को उधेड़ने का अर्थ क्या है?
(a) हृदय को चीरकर दिखाना
(b) दिल को ठेस पहुँचाना
(c) मन में छिपी पुरानी बातों को फिर से याद करना
(d) दूध का दूध पानी का पानी कर देना
Solution
(c) मन में छिपी पुरानी बातों को फिर से याद करना
9. ‘आत्मकथ्य’ कविता में ‘मधुप’ का प्रयोग कवि ने किसके लिए किया है?
(a) भौरे के लिए
(b) कवि ने अपने मन के लिए किया है
(c) विचलित व्यक्ति के लिए
(d) चंचल व्यक्ति के लिए
Solution
(b) कवि ने अपने मन के लिए किया है
10. ‘रीती गागर’ का प्रतीकार्थ क्या है?
(a) खाली घड़ा
(b) विचार-शून्य मन
(c) अपशकुन का प्रतीक
(d) अभावग्रस्त जीवन का प्रतीक
Solution
(d) अभावग्रस्त जीवन का प्रतीक
11. कवि ने ‘असंख्य जीवन इतिहास’ किसे कहा है?
(a) मानव मन में उत्पन्न विचार
(b) महापुरुषों की दास्तान
(c) इतिहास के अनेक ग्रंथ
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(a) मानव मन में उत्पन्न विचार
12. कवि के सरल स्वभाव के कारण किसने धोखा दिया है?
(a) प्रेमिका ने
(b) मित्रों ने
(c) संबंधियों ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(b) मित्रों ने
13. कवि ने गागर रीति किसे कहा है?
(a) खाली घड़े को
(b) अभावपूर्ण जिन्दगी को
(c) अज्ञानता को
(d) अपने रिक्त जीवन को
Solution
(d) अपने रिक्त जीवन को
14. कवि के जीवन के सारे दुःख-दर्द और अभाव अब कैसे हैं?
(a) मौन
(b) अधिक
(c) कम
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(a) मौन
15. कवि अपने किस स्वभाव को दोष नहीं देना चाहते हैं?
(a) मधुर
(b) उग्र
(c) कोमल
(d) सरल
Solution
(d) सरल
16. कवि अपनी आत्मकथा लिखने के बजाय क्या करना चाहता है?
(a) रोना चाहता है|
(b) खुश रहना चाहता है|
(c) हँसना चाहता है|
(d) दूसरों की आत्मकथा सुनना चाहता है|
Solution
(d) दूसरों की आत्मकथा सुनना चाहता है|
17. मुरझाकर गिर रही पत्तियाँ किसकी प्रतीक हैं?
(a) खुशियों की
(b) उदासी का
(c) निराशाओं का
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(c) निराशाओं का
18. जयशंकर प्रसाद किस वाद के प्रवर्तक कवि थे ?
(a) छायावाद
(b) प्रयोगवाद
(c) प्रगतिवाद
(d) हालावाद
Solution
(a) छायावाद
19. कवि की मौन व्यथा हृदय में क्या कर रही है ?
(a) थककर सो रही है
(b) हृदय को पीड़ित कर रही है
(c) किसी भूचाल की प्रतीक्षा कर रही है
(d) जागने का इंतजार कर रही है
Solution
(a) थककर सो रही है
20. ‘कथा’ का प्रयोग कवि ने किसके लिए किया है ?
(a) अपने मित्रों के लिए
(b) अपने जीवन इतिहास के लिए
(c) अपने अंतर्मन के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(c) अपने अंतर्मन के लिए
21. ‘उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊँ’ पंक्ति में निहित अलंकार स्पष्ट कीजिए।
(a) दृष्टांत अलंकार
(b) उपमा अलंकार
(c) प्रश्न अलंकार
(d) उत्प्रेक्षा अलंकार
Solution
(c) प्रश्न अलंकार
22. कविता में थका हुआ पथिक कौन है?
(a) कवि
(b) कवि के मित्र
(c) कवि की प्रेमिका
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(a) कवि
Chapter 3 Class 10 Hindi Kshitij MCQ Questions is a good way through which one can improve your marks in the exams. Students can easily tackle all periodic tests and cover all the assignments.
0 Comments: