
NCERT
राम लक्ष्मण परशुराम संवाद MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 2
राम लक्ष्मण परशुराम संवाद MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 2 will get to know about variety of questions which will provide you positive attitude in the exam room. Students can easily tackle all periodic tests and cover all the assignments.


Chapter 2 राम लक्ष्मण परशुराम संवाद MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij with answers
1. शिव धनुष कैसे टूट गया?
(a) जोर लगाने से
(b) गिरने से
(c) केवल छूने मात्र से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Solution
(c) केवल छूने मात्र से
2. राम और लक्ष्मण ‘सीता स्वयंवर’ में किस मुनि के साथ आए?
(a) वशिष्ठ मुनि
(b) नारद मुनि
(c) विश्वामित्र
(d) परशुराम
Solution
(c) विश्वामित्र
3. क्षत्रिय कुल का द्रोही कौन है?
(a) दशरथ
(b) जनक
(c) परशुराम
(d) राम
Solution
(c) परशुराम
4. राम का संबंध किस वंश से है?
(a) सूर्यवंश से
(b) चंद्रवंश से
(c) यदुवंश से
(d) हरिवंश से
Solution
(a) सूर्यवंश से
5. ‘महीपकुमार’ किसे कहा गया है?
(a) राम
(b) लक्ष्मण
(c) जनक
(d) परशुराम
Solution
(b) लक्ष्मण
6. शिवधनुष को खंडित देखकर कौन आपे से बाहर हो जाता है?
(a) विश्वामित्र जी
(b) परशुराम जी
(c) शंकराचार्य जी
(d) वशिष्ठ मुनि जी
Solution
(b) परशुराम जी
7. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ में परशुराम ने शिव धनुष तोड़नेवाले को अपना शत्रु बताया है और उसकी तुलना किससे की है?
(a) जनक
(b) सहस्त्रबाहु
(c) कौशिक
(d) राकेश
Solution
(b) सहस्त्रबाहु
8. परशुराम ने (गाधिसूनु) का प्रयोग किसके लिए किया है ?
(a) स्वयं के लिए
(b) गुरु वशिष्ठ के लिए
(c) विश्वामित्र के लिए
(d) लक्ष्मण के लिए
Solution
(c) विश्वामित्र के लिए
9. लक्ष्मण का यह कथन ‘एक फूँक से पहाड़ उड़ाना’ परशुराम के किस गुण को दर्शाता है?
(a) योद्धा
(b) कायर
(c) साहसी
(d) मूर्खता
Solution
(a) योद्धा
10. परशुराम जी कौशिक संबोधन का प्रयोग किसके लिए करते है?
(a) वशिष्ठ जी
(b) विश्वामित्र जी
(c) श्रीराम जी
(d) जनक जी
Solution
(b) विश्वामित्र जी
11. लक्ष्मण के अनुसार वीर पुरुष युद्ध भूमि में शत्रु को सामने पाकर क्या नहीं करते?
(a) पहले प्रहार
(b) अपनी वीरता का वर्णन
(c) शांति का प्रदर्शन
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(b) अपनी वीरता का वर्णन
12. लक्ष्मण के उत्तर परशुराम जी के क्रोध रूपी अग्नि को किसके समान भड़का रहे थे?
(a) दावानल
(b) बडवानल
(c) आहुति
(d) आँधी
Solution
(c) आहुति
13. लक्ष्मण ने ऋण चुकाने के लिए परशुराम से किसे बुलाने के लिए कहा ?
(a) किसी मध्यस्थ को
(b) हिसाब-किताब के जानकार को
(c) अपने गुरु को
(d) राज दरबारियों को
Solution
(b) हिसाब-किताब के जानकार को
14. परशुराम के वचन किसके समान कठोर हैं?
(a) वज्र के
(b) लोहे के
(c) पत्थर के
(d) लोहे के
Solution
(a) वज्र के
15. परशुराम अपने-आपको किस कुल का द्रोही मानते है?
(a) ब्राह्मण
(b) वैश्य
(c) क्षत्रिय
(d) शुद्र
Solution
(c) क्षत्रिय
16. लक्ष्मण ने परशुराम के किस स्वभाव पर व्यंग्य किया है?
(a) चाटुकारिता
(b) बड़बोलापन
(c) मधुर
(d) आलसीपन
Solution
(b) बड़बोलापन
17. ‘भ्रगुकुल केतु’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है?
(a) विश्वामित्र
(b) वशिष्ठ
(c) परशुराम
(d) जनक
Solution
(c) परशुराम
18. परशुराम ने किसके प्रेम के कारण लक्ष्मण का वध नहीं किया?
(a) शिव के
(b) राम के
(c) पिता के
(d) विश्वामित्र के
Solution
(d) विश्वामित्र के
19. राम के वचन परशुराम के लिए कैसे थे?
(a) जल के समान शीतल
(b) शहद के समान मधुर
(c) नीम के समान कड़वे
(d) कड़वी ककड़ी के समान
Solution
(a) जल के समान शीतल
20. परशुराम शिव को क्या मानते हैं?
(a) पिता
(b) ईश्वर
(c) गुरू
(d) सेवक
Solution
(c) गुरू
21. सहस्त्रबाहु की भुजाओं को किसने काटा था?
(a) लक्ष्मण ने
(b) परशुराम ने
(c) विष्णु ने
(d) शिव ने
Solution
(b) परशुराम ने
22. किसके कहने पर परशुराम ने अपनी माता का वध कर दिया था?
(a) गुरू के
(b) पिता के
(c) प्रेयसी के
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(b) पिता के
23. राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद में किस घटना के कारण विवाद हो रहा है ?
(a) अपनी-अपनी वीरता प्रदर्शन को लेकर
(b) शिवजी के धनुष के टूटने के कारण
(c) लक्ष्मण की उद्दंडता के कारण
(d) परशुराम के बड़बोलेपन के कारण
Solution
(b) शिवजी के धनुष के टूटने के कारण
24. परशुराम के सिर पर अभी किसका ऋण बाकी था?
(a) माता का
(b) पिता का
(c) गुरु का
(d) शिवजी का
Solution
(c) गुरु का
Chapter 2 Class 10 Hindi Kshitij MCQ Questions will learn how to grasp concepts easily and memorize the basics. It will be useful in the development of mindeset and enhancing your skills to a great extent.
0 Comments: