
सवैया और कवित्त MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij is one of the key factors through which student can improve their concentration and study with greater efficiency. These Notes are arranged in simplest language which will help you in studying better.


सवैया और कवित्त MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij with answers
1. कृष्ण के चरणों में क्या सुशोभित हैं?
(a) पुष्प
(b) नुपूर
(c) खड़ाऊं
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(b) नुपूर
2. चाँदनी रात में कौन दर्पण-सा प्रतीत होता है?
(a) आकाश
(b) तारे
(c) चाँद
(d) जल
Solution
(a) आकाश
3. किसकी आँखें चंचलता और शरारत से भरी हैं?
(a) कृष्ण क
(b) राधा की
(c) मीरा की
(d) शिशु की
Solution
(a) कृष्ण की
4. किसकी जगमगाहट राधा की सखियों की तरह लग रही है?
(a) बल्ब की
(b) सूर्य की
(c) सौन्दर्य की
(d) तारों की
Solution
(d) तारों की
5. कृष्ण को किसकी भाँति सजा-धजा दिखाया गया है?
(a) नायक
(b) देव
(c) दुल्हे
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(c) दुल्हे
6. देव के कवित्त में फटिक का क्या अर्थ है?
(a) फटना
(b) फैलना
(c) गले पड़ना
(d) सफेद बहुमूल्य तथा पारदर्शी पत्थर
Solution
(d) सफेद बहुमूल्य तथा पारदर्शी पत्थर
7. ‘प्यारी राधिका को प्रतिबिंब सो लगत चंद’ इस पंक्ति में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) श्लेष
(d) प्रतीप
Solution
(d) प्रतीप
8. युवती कैसी प्रतीत हो रही है?
(a) चाँद-सी
(b) फूल-सी
(c) तारे-सी
(d) गुलाब-सी
Solution
(c) तारे-सी
9. ‘मंद हँसी मुखचंद जुन्हाई’ में निहित अलंकार का नाम लिखिए।
(a) यमक
(b) रूपक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) उपमा
Solution
(b) रूपक
10. बालक रूपी बसंत के शरीर पर कैसा झबला है?
(a) ऊनी
(b) सूती
(c) फूलों रूपी झबला
(d) पत्तों रूपी झबला
Solution
(c) फूलों रूपी झबला
11. कृष्ण कमर में क्या पहने हुए हैं?
(a) कमरधनी
(b) डोरी
(c) माला
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(a) कमरधनी
12. ‘फटिक सिलानि सौं सुधार्यो सुधा मंदिर’ इस पंक्ति में कौन-कौन से अलंकार हैं ?
(a) रूपक एवं श्लेष
(b) उपमा एवं रूपक
(c) अनुप्रास एवं उपमा
(d) उत्प्रेक्षा एवं अनुप्रास
Solution
(c) अनुप्रास एवं उपमा
13. युवती कैसी प्रतीत हो रही है ?
(a) चाँद-सी
(b) फूल-सी
(c) तारे-सी
(d) गुलाब-सी
Solution
(c) तारे-सी
14. कवि ने चाँदनी रात की सुंदरता को किन रूपों में देखा है?
(a) आकाश में स्फटिक शिलाओं से बने मंदिर के रूप में
(b) दही से छलकते समुद्र के रूप में
(c) दूध की झाग से बने फर्श के रूप में
(d) उपर्युक्त सभी
Solution
(d) उपर्युक्त सभी
15. कृष्ण की छाती पर किसकी माला शोभित हो रही हैं?
(a) सोने की माला
(b) हीरे का हार
(c) फूलों की वनमाला
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(c) फूलों की वनमाला
16. कृष्ण का मुख किसके समान कांति से परिपूर्ण है?
(a) सूर्य
(b) चन्द्रमा
(c) तारों
(d) फूल
Solution
(b) चंद्रमा
17. कवि ने चाँदनी की कल्पना किसके रूप में की है?
(a) सुधा-मंदिर
(b) देव-मंदिर
(c) सौंदर्य-महल
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(a) सुधा-मंदिर
18. कवि ने कामदेव के शिशु के रूप में किस ऋतु की कल्पना करते हैं?
(a) ग्रीष्म ऋतु
(b) शरद ऋतु
(c) वर्षा ऋतु
(d) वसंत ऋतु
Solution
(d) वसंत ऋतु
19. कवि को कृष्ण के चेहरे पर फैली मुस्कान कैसी लग रही है ?
(a) फूल के समान
(b) चंचल मछली के समान
(c) चाँदनी के समान
(d) पवित्र जल के समान
Solution
(c) चाँदनी के समान
20. कवि ने जग-मंदिर-दीपक का प्रयोग किसके लिए किया ?
(a) दीपक के लिए
(b) कृष्ण के लिए
(c) सूर्य के लिए
(d) चन्द्रमा के लिए
Solution
(b) कृष्ण के लिए
21. बालक रूपी बसंत की नज़र कौन उतार रही है ?
(a) कोयल
(b) कंजकली
(c) लता
(d) गुलाबी पत्तियाँ
Solution
(b) कंजकली
22. बालक रूपी बसंत को झूला कौन झुला रहा है ?
(a) तोता
(b) कोयल
(c) पवन
(d) मोर
Solution
(c) पवन
Class 10 Hindi Kshitij MCQ Questions ensures a total understanding of the topic because by reciting, you cover the information fully. It will help you in covering lot of information in short time.
0 Comments: