Headlines
Loading...
सूरदास के पद MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 1

सूरदास के पद MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 1

MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 1 सूरदास के पद with answers is a good way through which one can improve your marks in the exams. Students will get to know about variety of questions which will provide you positive attitude in the examroom.

सूरदास के पद MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij

Chapter 1 सूरदास के पद MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij with answers


1. 'गुर चाँटी ज्यौं पागी'-इस पंक्ति में 'गुर' अर्थात् गुड़ किसे कहा गया है?
(a) श्रीकृष्ण को 
(b) उद्धव को
(c) श्रीकृष्ण के प्रेम को 
(d) गोपियों को

Solution

(c) श्रीकृष्ण के प्रेम को 

2. गोपियाँ 'कड़वी ककड़ी' किसे कहती हैं?
(a) ककड़ी को 
(b) श्रीकृष्ण को
(c) यशोदा को 
(d) उद्धव द्वारा दिए गए योग संदेश को

Solution

(d) उद्धव द्वारा दिए गए योग संदेश को

3. उद्धव को 'बड़भागी' किसने कहा है?
(a) यशोदा माता ने 
(b) चीटियों ने
(c) दानव ने 
(d) गोपियों ने

Solution

(d) गोपियों ने

4. सूरदास ने किस भाषा में साहित्य की रचना की है?
(a) अवधी 
(b) मैथिलि
(c) ब्रज 
(d) भोजपुरी

Solution

(c) ब्रज 

5. गोपियों का मन चुराकर कौन ले गया था?
(a) उद्धव 
(b) दानव
(c) चींटी
(d) श्रीकृष्ण

Solution

(d) श्रीकृष्ण

6. 'सु तौ ब्याधि हमकौं लै आए' पंक्ति में 'ब्याधि' किसे कहा गया है?
(a) योग साधना को 
(b) भक्ति संदेश को
(c) श्रीकृष्ण को 
(d) विरह को

Solution

(a) योग साधना को 

7. ‘हारिल’ पक्षी से किसकी तुलना की गई है ?
(a) गोपियों की
(b) ऊधौ की
(c) कृष्ण की
(d) ब्रजवासियों की

Solution

(a) गोपियों की

8. गोपियों ने योग रूपी व्याधि किसे देने की सलाह दी है?
(a) जो बीमार हो
(b) जो ईश्वर-भक्त हो
(c) जो कृष्ण को ही भगवान माने
(d) जिसका मन चकरी के समान चंचल हो

Solution

(d) जिसका मन चकरी के समान चंचल हो

9. गोपियों ने हरि (श्रीकृष्ण) की तुलना किससे की है?
(a) गिद्ध से 
(b) बाज से
(c) हारिल से 
(d) कबूतर से

Solution

(c) हारिल से 

10. ‘सूरदास अबला हम भोरी, गुर चांटी ज्यो पागी’ पंक्ति में गोपियों ने कृष्ण के प्रति अपने प्रेम को बताते हुए अपनी स्थिति किसके समान बताई है?
(a) गुड़ के चूरे के समान 
(b) गुड़ पर भिनभिनाती मक्खी के समान
(c) गुड़ से चिपकी चींटी के समान 
(d) इनमें से कोई नहीं

Solution

(c) गुड़ से चिपकी चींटी के समान 

11. ‘अपरस’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) सूखा 
(b) अनासक्त
(c) दुर्भाग्यशाली 
(d) निर्विकार

Solution

(b) अनासक्त

12. ‘अब जोग संदेशनी सुनि- सुनि , बिरहिनि बिरह दही’- उपर्युक्त पंक्ति में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?
(a) उपमा 
(b) यमक
(c) अनुप्रास 
(d) श्लेष

Solution

(c) अनुप्रास 

13. 'मधुकर' शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है?
(a) भ्रमर के लिए 
(b) श्रीकृष्ण के लिए
(c) नंद के लिए 
(d) उद्धव के लिए

Solution

(d) उद्धव के लिए

14. गोपियों ने स्वयं को ‘भोरी’ क्यों कहा है?
(a) वे मूर्ख थीं  
(b) वे छल-कपट और चतुराई से दूर थीं
(c) वे उद्धव की बातों में आ गई थीं  
(d) वे किसी का कहना नहीं मानती थीं

Solution

(b) वे छल-कपट और चतुराई से दूर थीं

15. गोपियों के अनुसार सच्चा राज धर्म क्या है?
(a) प्रजा का हित करना 
(b) प्रजा से कर लेना
(c) अनीति दूर करना 
(d) राज्य प्राप्त करना

Solution

(a) प्रजा का हित करना 

16. गोपियाँ किससे गुहार लगाना चाहती थीं ?
(a) राम से 
(b) प्रभु से
(c) उद्धव से 
(d) कृष्ण से

Solution

(d) कृष्ण से

17. कृष्ण द्वारा चुराई गई अपनी किस वस्तु को गोपियाँ वापस लेना चाहती है ?
(a) मक्खन
(b) धन
(c) मन
(d) दही

Solution

(c) मन

18. गोपियों को कृष्ण का व्यवहार कैसा प्रतीत होता है?
(a) उदार
(b) छलपूर्ण
(c) निष्ठुर
(d) इनमें से कोई नहीं

Solution

(b) छलपूर्ण

19. गोपियाँ कौन-सी बात किसे बताना चाहती थीं?
(a) अपने मन की बात श्रीकृष्ण को 
(b) अपने मन की बात उद्धव को
(c) संसार के व्यवहार की बात अक्रूर को 
(d) समाज की बात नंद को

Solution

(a) अपने मन की बात श्रीकृष्ण को 

20. ‘प्रीति नदी मैं पाऊं न बोरयो, दृष्टि न रूप परागी.’ इस पंक्ति में किसने प्रीति रूपी नदी में पैर नहीं डुबोया?
(a) उद्धव ने 
(b) सूरदास ने
(c) सुदामा ने 
(d) श्रीकृष्ण ने

Solution

(a) उद्धव ने 

21. गोपियों ने योग संदेश किसे देने को कहा है?
(a) जिनके मन चंचल हैं  
(b) जिनके मन चंचल नहीं है
(c) जिनके मन भगवान के चरणों में नहीं लगे है
(d) उपरोक्त सभी

Solution

(a) जिनके मन चंचल हैं  

22. गोपियों ने उद्धव के अनासक्त (अलग) रहने की तुलना किससे की है?
(a) कमल के पत्ते से
(b) तेल की मटकी से
(c) कमल के पत्ते और तेल की मटकी दोनों  से
(d) इनमें से कोई नहीं

Solution

(c) कमल के पत्ते और तेल की मटकी दोनों  से

23. उद्धव कृष्ण का कौन-सा संदेश लेकर आए थे?
(a) प्रेम-संदेश
(b) अनुराग-संदेश
(c) योग-संदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

Solution

(c) योग-संदेश

24. किसने प्रेम की मर्यादा का उल्लंघन किया है?
(a) गोपियों ने
(b) उद्धव ने
(c) राजा ने
(d) कृष्ण ने

Solution

(d) कृष्ण ने

Chapter 1 Class 10 Hindi Kshitij MCQ Questions will be useful in improving your weak areas and never lose your marks. Students can easily tackle all periodic tests and cover all the assignments.

0 Comments: