
NCERT
उत्साह और अट नहीं रही MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 4
उत्साह और अट नहीं रही MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 4 will be useful in improving your weak areas and never lose your marks. Students will learn how to grasp concepts easily and memorize the basics.


उत्साह और अट नहीं रही MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij with answers
1. कवि बादल की 'गर्जन' के द्वारा क्या करना चाहता है?
(a) समाज में भय
(b) समाज में उत्साह
(c) समाज में आलस्य
(d) समाज में कायरता
Solution
(b) समाज में उत्साह
2. कवि ने बादलों के हृदय में कैसी छवि बताई है?
(a) सुनहरी छवि
(b) विद्युत छवि
(c) पुष्प-छवि
(d) प्रातःकालीन छवि
Solution
(b) विद्युत छवि
3. कवि ने बादल का आह्वान क्यों किया है?;’
(a) गर्जन करने के लिए
(b) मधुर राग सुनाने के लिए
(c) वर्षा करने के लिए
(d) छाया करने के लिए
Solution
(a) गर्जन करने के लिए
4. 'उत्साह' कविता में कवि ने किसका आह्वान किया है?
(a) बादल का
(b) पवन का
(c) सूर्य का
(d) वर्षा का
Solution
(a) बादल का
5. कवि बादलों के माध्यम से मानव को क्या प्रदान करना चाहता है?
(a) धन
(b) ज्ञान
(c) जीवन की नई-नई प्रेरणाएँ
(d) अतीत का इतिहास
Solution
(c) जीवन की नई-नई प्रेरणाएँ
6. विश्व के जन क्यों व्याकुल एवं परेशान थे?
(a) भूख के कारण
(b) बीमारी के कारण
(c) प्रियजनों से दूर जाने के कारण
(d) भयंकर गर्मी के कारण
Solution
(d) भयंकर गर्मी के कारण
7. 'वज्र छिपा' का अर्थ है
(a) बादलों में बिजली की कड़क छिपी है
(b) बादलों में पत्थर छिपे हैं
(c) बादलों में कठोरता छिपी है
(d) बादल में ओले छिपे हैं
Solution
(a) बादलों में बिजली की कड़क छिपी है
8. कवि ने बादलों को किसकी कल्पना के समान बताया?
(a) बालकों की
(b) कवि की
(c) सैनिक की
(d) व्यापारी की
Solution
(a) बालकों की
9. कवि के अनुसार कौन व्याकुल थे?
(a) संसार के लोग
(b) अमीर लोग
(c) गरीब लोग
(d) बच्चे
Solution
(a) संसार के लोग
10. 'तप्त धरा' का सांकेतिक अर्थ क्या है?
(a) तपी हुई पृथ्वी
(b) आग में जलती हुई पृथ्वी
(c) सांसारिक दुखों से पीड़ित पृथ्वी
(d) गर्म रेत वाली धरा
Solution
(c) सांसारिक दुखों से पीड़ित पृथ्वी
11. कवि बादलों से किसलिए प्रार्थना करता है?
(a) गर्जन करने के लिए
(b) वर्षा करने के लिए
(c) छाया करने के लिए
(d) अपना सुंदर रूप दिखाने के लिए
Solution
(b) वर्षा करने के लिए
12. कवि के अनुसार क्या ‘अट' नहीं रही है?
(a) धूप
(b) फागुन की प्राकृतिक छटा
(c) प्रसन्नता
(d) सुगंध
Solution
(b) फागुन की प्राकृतिक छटा
13. बादल कहाँ से आ जाते हैं ?
(a) समुद्र से
(b) नदियों से
(c) अज्ञात दिशा से
(d) आकाश से
Solution
(c) अज्ञात दिशा से
14. ‘अट नहीं रही है’ कविता में किस ऋतु का वर्णन है ?
(a) शरद ऋतु
(b) ग्रीष्म ऋतु
(c) वसंत ऋतु
(d) वर्षा ऋतु
Solution
(c) वसंत ऋतु
15. बादलों को किसके समान सुंदर माना गया है ?
(a) चंचल पक्षी के
(b) नृत्य मुद्रा में मोर के
(c) काले घुंघराले बालों के समान
(d) बहती जल धारा के
Solution
(c) काले घुंघराले बालों के समान
16. कवि का प्रिय घर को किस प्रकार सुगंध से भर देता है?
(a) धूप बत्ती जलाकर
(b) फूल खिलाकर
(c) अपनी साँस से
(d) अपने विचारों से
Solution
(c) अपनी साँस से
17. चारों ओर किसका सौंदर्य व्याप्त है ?
(a) पहाड़ों का
(b) झरनों का
(c) प्रकृति का
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution
(c) प्रकृति का
18. कवि की आँख कहाँ से नहीं हट रही है?
(a) प्राकृतिक सुंदरता से
(b) धन-दौलत से
(c) अपनी रचना से
(d) समाज की बुराइयों से
Solution
(a) प्राकृतिक सुंदरता से
19. कवि के अनुसार घर-घर में क्या भर जाता है?
(a) धुआँ
(b) जल
(c) फागुन मास की शोभा
(d) वर्षा का पानी
Solution
(c) फागुन मास की शोभा
20. वन के वैभव में क्या कूट-कूटकर भरा हुआ है ?
(a) शोभा और सौंदर्य
(b) पेड़-पौधे
(c) पहाड़
(d) नदियाँ
Solution
(a) शोभा और सौंदर्य
21. फागुन मास के आते ही वृक्ष कैसे लगने लगते हैं?
(a) हरे-भरे
(b) पीले-पीले
(c) सूखे-सूखे
(d) पत्र-विहीन
Solution
(a) हरे-भरे
22. कवि ने बादलों को कैसा कहा है ?
(a) सुंदर
(b) नवजीवन वाले
(c) अकल्पनीय
(d) लुभावने
Solution
(b) नवजीवन वाले
Chapter 4 Class 10 Hindi Kshitij MCQ Questions will get to know about variety of questions which will provide you positive attitude in the examroom.
0 Comments: